कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई जबकि घर से 40 किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में मिले पति की भी कुछ देर बाद उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल्याणपुर के केशवपुरम स्थित नागेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद सहवान काकादेव स्थित कोचिंग सेंटर में गणित के शिक्षक थे। उन्होंने कुछ दिन पूर्व नमरा खान से प्रेम विवाह किया था।
मंगलवार को नमरा का शव उसके फ्लैट के अंदर मिला। पुलिस ने हत्या की पड़ताल के साथ साथ सहवान की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में बिल्हौर के पास कार के भीतर सहवान के अचेत अवस्था में मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने सहवान को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई इरफान ने बताया है की दो दिन पहले वह अपनी ससुराल पत्नी निदा के साथ मस्वानपुर निवासी इकबाल के घर गया था। सुबह ही सहवान वहां से लौटा और पत्नी को फ्लैट में छोडऩे के बाद काकादेव स्थित कोचिंग जाने के लिए निकल रहा था।
तभी पार्किंग में गाड़ी नहीं दिखी तो गार्ड से जानकारी की लेकिन गार्ड नेे जानकारी न होने की बात कही। कोचिंग पहुंचने के बाद कुछ शंका होने पर उसने फोन करके पत्नी निदा को भाई के फ्लैट में भेजा। निदा को फ्लैट के दरवाजे पर चाबी मिली और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर बिस्तर पर उसकी नमरा का शव पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार इरफान के अनुसार सहवान ने आठ माह पहले बीटेक कर रही बांगरमऊ की नमरा खान से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह की जानकारी होने पर नमरा के पिता शहंशाह खां ने जमकर विरोध किया था लेकिन कुछ दिन बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
निकाह के बाद से नमरा और सहवान दोनों फ्लैट में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि नमरा के की हत्या सिर पर किसी भारी वस्तु के प्रहार की गई है। घटनास्थल से एक कुकर मिला है जो बुरी तरह पिचका हुआ था। घटना के खुलासे को लेकर सहवान का भाई और अपार्टमेंट के गार्ड पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।