नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मादीपुर इलाके में मामूली विवाद पर शनिवार तड़के पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि तड़के 3.56 बजे मादीपुर जेजे कालोनी में झगड़े की पीसीआर पर सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पता चला कि रहिसुल आजम (34) का अपनी पत्नी गुलशन (39) से किसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि रहिसुल की यह दूसरी शादी थी जो तीन महीने पहले ही हुई थी। पहली शादी से भी दोनों के बच्चे हैं जो बिहार के मोतिहारी में रहते हैं। बच्चों के भविष्य को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें रहिसुल ने पत्नी की हत्या कर दी। रहिसुल जहांगीर पुरी में रेहड़ी पर जूते-चप्पल बेचता है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि चूंकि इस इलाके में 13 अप्रेल को कोरोना के दो संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया था, इसलिए कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत रहिसुल को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में इलाके के एसडीएम को सूचित कर दिया गया है।