Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जैसलमेर में चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या - Sabguru News
होम Headlines जैसलमेर में चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या

जैसलमेर में चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या

0
जैसलमेर में चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के फलसूण्ड थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने आज बताया कि ग्राम पंचायत राममथाई के मशूहरिया गांव में निवासी वहीद खान अपनी पत्नी रस्मत के चरित्र पर संदेह करता था जिसके कारण दोनो के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। गत 3-4 महीनों से रस्मत अपने पीहर में रह रही थी।

उन्होंने बताया कि बीती रात वहीद रात को अपने सुसराल गया और अपनी पत्नि से सुलह कर ली। रात में दोनों पीहर के घर के पास में बने गेस्ट रूम में गए। बाद में देर रात जब पत्नी सो गई तब उसी गेस्ट रूम के आंगन में सोई हुई पत्नी का गला घोंट कर मार कर रात को ही वापिस निकल गया।

उन्होंने बताया कि पीहर पक्ष को सुबह पांच बजे जागने पर घटना का पता चला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सुपर्द की। उन्होंने बताया कि वहीद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने 44 बेवजह घूमते लोगों को क्वारंटीन किया

जैसलमेर में जिले कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बेवजह घूम रहे 44 लोगों को क्वारंटीन किया है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज बताया कि यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।

इसके साथ ही जैसलमेर पुलिस द्वारा पुलिस लाईन में अपने पुलिस कर्मियों के लिये क्वारंटीन सेन्टर भी तैयार किया गया है ताकि किसी भी पुलिस कर्मी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसे वहां क्वारंटीन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्वभर में कोरोना को महामारी घोषित किया गया है कोरोना बीमारी के कारण विश्व एवं भारतवर्ष में हजारों की संख्या में अकाल मृत्यु हो रही है।

उक्त महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग गाईडलाइन जारी करके पुलिस एवं प्रशासन को उनकी पालना करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उक्त गाईडलाइन में बेवजह घुमने वालों को संस्थागत क्वारटीन सेन्टर में भर्ती करवाकर उसकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने तक वहीं रखा जाएगा।