नयी दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय एक बार फिर अपने पति एवं अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ काम करने जा रही हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते रहे हैं।
दोनों ने फिल्म ‘कुछ न कहो’, ढ़ाई अक्षर प्रेम के ,’उमराव जान’, ‘धूम 2’, ‘गुरु’ और ‘रावण’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है। अब एक बार फिर यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आयेगी। फिल्म को सर्वेश मेवारा निर्देशित करेंगे। फिल्म को फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी और इस फिल्म का नाम ‘गुलाब जामुन’ होगा।
ऐश्वर्या राय ने कहा, “अभिषेक और मैं दोनों फिल्म ‘गुलाब जामुन’ करने के लिए तैयार हैं। मैनें अभिषेक से कहा था कि वह डिसाइड कर लें कि उन्हे ‘मनमर्जियां’ के बाद किस प्रोजेक्ट पर काम करना है।” ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के बारे में डेढ़ साल पहले अप्रोच किया गया था पर उस समय किसी काम के चलते वह इस पर विचार नहीं कर पाये थे। अब यह कंफर्म है कि दोनों इस फिल्म में साथ नजर आएंगे।