सीकर। राजस्थान में सीकर शहर के पुरोहित जी की ढाणी में पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के भतीजे ने परिवार समेत फांसी का फंदा लगा लिया।
सूत्रों के अनुसार पुरोहित जी की ढाणी में गोपाल सैनी के पुत्र हनुमान सैनी उसकी पत्नी तारा सैनी और उनकी पुत्रियां पूजा एवं अन्नू ने एक साथ फांसी के फंदे पर लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
हनुमान प्रसाद सैनी उनकी पत्नी तारा और दो बेटियां पूजा औैर चीकू फंदे पर लटके मिले। हनुमान नजदीक ही ढाणी में सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसकी पत्नी तारा गृहिणी थी। जबकि बड़ी बेटी पूजा एमएससी प्रथम वर्ष और छोटी बेटी चीकू बीएससी सेकंड ईयर स्टूडेंट थीं। बताया जा रहा है कि जवान बेटे की 4 माह पहले हुई मौत से पूरा परिवार डिप्रेशन में था।
नवंबर में 18 साल बेटे अमर की कोरोना बीमारी में हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरा परिवार अवसाद में था। पड़ोसियों का कहना है कि बीते 4 माह में सिर्फ हनुमान ही ड्यूटी पर जाने के लिए निकलता था। इसके अलावा उनकी पत्नी तारा और दोनों बेटियां घर से बाहर तक नहीं निकली थी।
सूत्रों के बताया कि रविवार शाम को दूध वाले ने जब आवाज लगाई और गेट नहीं खुला तब पता चला इस घटना का। इलाके में घटना के बाद सन्नाटा छा गया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।