बेटा बाल कटा रहा था
तभी माँ का फोन आ गया
माँ – बेटा कहाँ है जल्दी घर आजा
बारिश आने वाली है
बेटा – लेकिन आपको कैसे पता ?
माँ – अरे बेटा लाइट चली गयी है ना
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की –
.
.
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश
पापा – मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी – जाओ जाओ ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा – अच्छा चलो बेटे को
चुपके से कंकड़ मारते हैं
वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा
या पापा को ,,,,
जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा..
मम्मी – ठीक है
जैसे ही पत्थर मारा
बेटा – कौन है बे कमीने
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ
Husband ने नहाने के बाद Bathroom से आवाज़ लगाई- “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”
Wife गुस्से में: आप हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ
नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते , कल तो light भी बंद नहीं की
गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है
अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी
कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके
Husband (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या फिर शादी करके