Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन अरेस्ट

हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन अरेस्ट

0
हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन अरेस्ट

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने एक क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गये सट्टेबाजों के पास से 5.6 लाख रुपए, पांच मोबाइल फोन और दो दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।

पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओटी) ने शमशाबाद क्षेत्र में राजेंद्रनगर पुलिस थाने के अंतर्गत एक गेमिंग हाउस पर छापा मारा। पुलिस ने महेंद्र कुमार (39), राजेश मसनजी (23) कुलदीप सिंह (24) को शुक्रवार रात को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित आईपीएल -2020 क्रिकेट मैचों पर फोन के जरिए सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा।

पुलिस के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी चंद्र पॉल सिंह और उनके सहयोगी अमिथ और नरेश सिंह फरार हैं। साइबराबाद पुलिस महानिदेशक वीसी सज्जनर ने शमशाबाद क्षेत्र में विशेष अभियान समूह की उनके अच्छे कार्य के लिए सराहना की है।

क्रिकेट मैच पर सट्टा खेल रहे दो सटोरिये गिरफ्तार

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के डीसीबी क्षेत्र में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर छाणी गांव के अमीनगर सोसायटी के एक मकान पर शुक्रवार की देर रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां से इसी गांव निवासी लक्ष्मणभाई अं. पटेल और हार्दिक भु. पटेल को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़ लिया गया।

वे आईपीएल 20-20 चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर हैदराबाद टीमों के बीच खेली जा रही क्रिकेट मैच को टीवी पर देखकर मोबाइल फोन से सट्टा खेल रहे थे। उनसे 19,590 रुपए नकद सहित 50,690 रुपए का सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस सिलसिले में अन्य एक व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।