अजमेर। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी दुष्कर्म एवं हत्या मामले को लेकर राजस्थान के अजमेर में आज सावित्री कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को ज्ञापन देकर आरोपियों को फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की। इसी तरह एनएयूआई संगठन ने भी आज जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने इस हैवानियत के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपते हुए हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि ऐसे अपराधियों को गोली मार देने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर रविवार रात जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट, इंटर्न एवं मेडिकोज यूनियन ने भी कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा युवा कांग्रेसियों तथा श्रीराम सेना हिंदुस्तान एवं कचहरी रोड व्यापारी संघ ने भी मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।