जयपुर। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों को नेशनल टास्कफोर्स कोविड-19 की अनुशंसा के अनुसार चिकित्सकीय देखरेख में निर्धारित मात्रा में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्यून की दवा देने की सलाह दी है।
सिंह ने आज राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला पुलिस अधीक्षक की मांग के अनुसार कोरोना संक्रमण से प्रभावित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सेवाऐं दे रहे पुलिस कर्मियों को अपनी देखरेख में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्यून की दवा की निर्धारित मात्रा दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उधर सिंह ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी करके कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पान एवं अन्य चबाये जाने वाले तम्बाकू एवं गैर तम्बाकू उत्पादों के खाने के बाद थूकने पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगा दी है।