Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का 2018 मॉडल, कीमत 9,43,908 रुपए
होम Business Auto Mobile हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का 2018 मॉडल, कीमत 9,43,908 रुपए

हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का 2018 मॉडल, कीमत 9,43,908 रुपए

0
हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का 2018 मॉडल, कीमत 9,43,908 रुपए
Hyundai Creta Facelift Launched In India; Prices Start At Rs 9.43 Lakh
Hyundai Creta Facelift Launched In India; Prices Start At Rs 9.43 Lakh

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन क्रेटा का 2018 मॉडल लॉच किया जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9,43,908 रुपए है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि क्रेटा के 2018 मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इसके नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है और अत्याधुनिक कनेक्टिविटी विकल्प दिये गये हैं।

युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 वे पावर ड्राइवर सीट, स्मार्ट की बैंक और वायरलेस फोन चार्जर आदि फीचर शामिल किए गए हैं। वैश्विक स्तर पर अभी क्रेटा के चार से अधिक ग्राहक हैं और उनके अनुभव के आधार पर नये मॉडल में बदलाव किए गए हैं।

उसने कहा कि इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण उतारे गए हैं। इन दोनों मॉडल की ईंधन दक्षता में भी क्रमश: तीन प्रतिशत और चार प्रतिशत का सुधार हुआ है। डुअल एयरबैग और एबीएस तथा ईबीडी स्टैंडर्ड है।

सुरक्षा की दृष्टि से सबसे उन्नत मॉडल में छह एयरबैग दिए गए हैं। स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक भी सुविधा दी गई है। इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और छह स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि पेट्रोल में सिर्फ 1.6 लीटर इंजन का विकल्प है जबकि डीजल 1.4 लीटर और 1.6 लीटर इंजन का विकल्प उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन क्रेटा की दिल्ली में एक एक्स शो रूम कीमत 943908 रुपये से लेकर 1359948 रुपए तक है।

इसी तरह 1.4 लीटर डीजल इंजन क्रेटा की कीमत 999900 रुपए और 1173893 रुपए है। इस इंजन में मात्र दो मॉडल उपलब्ध है। 1.6 लीटर डीजल इंजन क्रेटा की कीमत 1319934 रुपए से लेकर 1503934 रुपए तक है।