Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Hyundai Creta Sports Edition Launched In India With New Features - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Hyundai Creta Sports एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Hyundai Creta Sports एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
Hyundai Creta Sports एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Hyundai Creta Sports Edition launched in India, know the price
Hyundai Creta Sports Edition launched in India, know the price
Hyundai Creta Sports Edition launched in India, know the price

Hyundai Creta Sports एडिशन भारत में लॉन्च | दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta का नया Sports एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए एडिशन में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल है साथ ही कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव भी किये हैं। Creta का नया Sports एडिशन मौजूदा मॉडल से काफी अलग और बेहतर नजर आता है।

नई हुंडई Creta Sports केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जोकि इसके 1.6 लीटपेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आता है। कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 12.78 लाख रुपये और डीजल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम मुंबई हैं।

Hyundai Creta Sports केवल दो रंगों में उपलब्ध है जिसें फैंटम ब्लैक और पोलर व्हाइट कलर शामिल है। । ग्राहकों की जरूरत के लिए इसमें डुअल टोन पेंट स्कीम का भी ऑप्शन है लेकीन उसके लिए आपको 11,000 रुपये और अतिरिक्त देने होंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने इस नए एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में बदलाव किए हैं।

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले Creta Sports एडिशन में 20 से ज्यादा अपग्रेड्स किये हैं। इसके अलावा इसके इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह से ब्लैक थीम से सजाया है। ब्लैक फैब्रिक सीट पर क्रेटा को इम्बोज किया गया है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील पर लैदर की रैपिंग की गई है। इसमें ब्लैक कलर के आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, नए फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ड्यूल फॉक्स एग्जॉस्ट, एसी वेंट्स सिल्वर हाइलाइट्स, 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राएड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, और स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स जैसे कई नए फीचर्स को शामिल किया हैं।

इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 121 bhp का पावर और 151 Nm टॉर्क जनेरट करता है। डीजल इंजन भी 1.6 लीटर का है, जो 126 bhp का पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह लिमिटेड एडिशन एसयूवी सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है।