ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी Hyundai अपनी जबरदस्त कार Grand i10 को नए फीचर्स के साथ जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है। Hyundai भारतीय ऑटो बाजार में 20 अगस्त को Grand i10 Nios पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस कार में खास बदलाव किये है। तो चलिए जानते है –
Grand i10 Nios की जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उन्हें देखकर लगता है कि कंपनी ने इसके कैबिन को नया लुक दिया है। कार में कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो इसके फ्रंट लुक काफी शानदार बनाता है। खास बात यह है कि इसमें नया ARKAMYS म्यूजिक सिस्टम दिया है। इसके अलावा यह 5.3-इंच ड्राइवर जानकारी डिस्प्ले (MID) के साथ लोड होगी।
Hyundai Grand i10 Nios Price
खबरों के अनुसार, Hyundai Grand i10 Nios की कीमत 5.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसकी असल कीमत क्या होगी इसके लिए आपको 20 अगस्त तक का इंतजार करना होगा।
Hyundai Grand i10 Nios Engine
नई Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके 1.2 लीटर VTVT पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 81bhp पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसके 1.2-लीटर CRDi डीजल इंजन को 74bhp और 190Nm टॉर्क मिलेगा। दोनों ही इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होंगे।