ऑटो डेस्क साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी नई थर्ड जनरेशन Grand i10 Nios को भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब खबरे आ रही है कि कंपनी इस कार का CNG वर्जन पेश करने वाली है। इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में सैंट्रो और एक्सेंट कार भी CNG वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
भारत में CNG कारों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। ऐसे में कंपनी से ज्यादातर ग्राहक Grand i10 Nios में भी CNG की डिमांड करने लगे है। वैसे बता दें,
इस समय पुरानी Grand i10 का मैग्ना वेरिएंट CNG किट के साथ आता है। जिसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 6.46 लाख रुपये है। जबकि केवल पेट्रोल इंजन वेरिएंट के मैग्ना की कीमत 5.79 लाख रुपये है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत में लगभग 67,000 रुपये का अंतर है। वहीं Grand i10 NOIS चार वेरियंट में उपलब्ध हैं। जिसमे Era, Magna, Sportz, Asta शामिल हैं। इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 499,990 रुपये से लेकर 713,950 लाख रुपये तक है। जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 670,090 लाख रुपये से लेकर 7,99,450 लाख रुपये है।