Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हुंडई ने लॉन्च की 25.30 लाख रुपए की पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile हुंडई ने लॉन्च की 25.30 लाख रुपए की पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी

हुंडई ने लॉन्च की 25.30 लाख रुपए की पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी

0
हुंडई ने लॉन्च की 25.30 लाख रुपए की पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने देश की पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कोना इलेक्ट्रिक’ लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी अखिल भारतीय कीमत 25.30 लाख रुपए है और यह पूर्ण चार्ज में 452 किलोमीटर चलती है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम ने मंगलवार को इस एसयूवी को लॉन्च करते हुए कहा कि इसके पावरट्रेन में 136 पीएस मरमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे 39.2 किलोग्राम आवर एंडवास्ड लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी से बिजली मिलती है।

यह मोटर 40.27 केजीएम टॉर्क बनाती है और यह मात्र 9.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति देने सक्षम है। डीसी से 57 मिनट में इसकी बैटरी 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। एसी से 6 घंटे में बैटरी पूरी चार्ज होती है।

उन्होंने कहा कि इस एसयूवी को वर्ष 2018 में जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और अभी यूरोप, अमरीका, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में इसकी बिक्री हो रही है। अब इसको भारतीय बाजार में उतारा गया है।

युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसको डिजाइन किया गया है। इसके आतंरिक और वाह्य साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें चार मोड ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट शामिल है।

सुरक्षा की दृष्ट से इसमें छह एयर बैग दिए गए हैं। सड़क पर वाहन के चलने के दौरान लोगों को पता चले की कोई वाहन आ रहा है इसलिए इसमें आवाज भी आती है। इसमें इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है।

किम ने कहा कि इस पर तीन वर्ष और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। इसकी हाई वोल्टेज बैटरी पर आठ वर्ष या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। इसकी अखिल भारतीय कीमत 25.30 लाख रुपए है लेकिन डुअल टोन बॉडी कलर के लिए 20 हजार रुपए अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा।