Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हुंडई ने की एच-सोशल क्रिएटर 2020 विजेता की घोषणा - Sabguru News
होम Business Auto Mobile हुंडई ने की एच-सोशल क्रिएटर 2020 विजेता की घोषणा

हुंडई ने की एच-सोशल क्रिएटर 2020 विजेता की घोषणा

0
हुंडई ने की एच-सोशल क्रिएटर 2020 विजेता की घोषणा

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की हुंडई मोटर इंडिया फॉउंडेशन ने सोमवार को वैश्विक स्तर पर प्रशंसित एच-सोशल क्रिएटर 2020 विजेता की घोषणा कर दी। हुंडई ने इसके लिए 200 से अधिक कॉलेजों से 400 से अधिक आईडिया प्राप्त किए थे।

कंपनी ने यहां बताया कि भगवती प्रसाद को एचएससी 2020 का विजेता घोषित किया गया है। एच-सोशल क्रिएटर एक सामाजिक नवाचार कार्यक्रम है जो देश में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में नवीनतम आईडिया प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया है।

भगवती प्रसाद को तीखे मोड़ (ब्लाइंड टर्न) पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ‘दुर्घटना चेतावनी प्रणाली विचार’ आईडिया साझा करने पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके इस आईडिया में तीखे मोड़ पर डेटा को एकत्र करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को वास्तविक समय के आधार पर प्रसारित करना शामिल है। इसके अलावा एक डिस्प्ले बोर्ड आने वाले वाहनों के बारे में चालकों को एक संकेत भी दिया जाएगा जिससे दुर्घटना होने से रोका जा सके।

हुंडई ने बताया कि इस नवनीतम आईडिया को अमल में लाने के लिए प्रारंभिक पूँजी के तौर पर 15 लाख रूपए का निवेश किया जाएगा। एच-सोशल क्रिएटर 2020 के ग्रैंड फिनाले के मौके पर एचएमआईएल के एमडी व सीईओ एसएस किम ने कहा कि प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के अपने लक्ष्य को अपनाते हुए हम लोगों के सपनों को सच करने के लिए बेहतर परिस्थितियों के निर्माण की दिशा में काम रहे हैं।

एच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण के साथ ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य भारत के युवाओं व भविष्य की अगुआ पीढ़ी को सामाजिक बदलाव के लिए आइडिया तैयार करने, उसे डेवलप करने और उनका व्यावहारिक समाधान लागू करने की दिशा में प्रयासरत करना है।

किम ने कहा कि हम विजेता भगवती प्रसाद और एच-सोशल क्रिएटर के सभी फाइनलिस्ट को सामाजिक बदलाव को लेकर आइडिया देने के लिए बधाई देते हैं। सभी प्रतिभागियों का उत्साह और नए आइडिया को विकसित करने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की उनकी ललक से एक बेहतर दुनिया का निर्माण होगा।’

एचएमआईएफ ने एच-सोशल क्रिएटर की स्थापना एक ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर की है जो युवाओं को समस्याओं का समाधान खोजने और सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में प्रोत्साहित करे। एच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण में 200 एजुकेशनल एवं टेक्निकल संस्थानों से वर्चुअल माध्यम से 520 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले।