नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी 16,409 कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने Grand i10 और Xcent के कुल 16,409 सीएनजी मॉडल्स वापस मंगाए जा रहे हैं। कंपनी के अनुसार ये कारें नॉन-एबीएस मॉडल हैं।
जानकारी में बता दें, ये कारें 1 अगस्त 2017 से 30 सितंबर 2019 के बीच बनी थी। इन सभी कारों में फैक्ट्री फिटेड CNG किट दी गई थी। कंपनी इन सभी कारों की 25 नवंबर से Hyundai के वर्कशॉप पर बुलाया जाएगा।
कार मालिकों से किया जायेगा संपर्क
कंपनी डीलरशिप के जरिए कार मालिकों को इस बारे में जानकारी देगी और उन्हें वर्कशॉप बुलाएगी। वर्कशॉप पर दौरान अगर CNG फिल्टर असेंबली में गड़बड़ी पाई गई तो उसे ठीक किया जाएगा। इन कारों में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 66.2hp की पावर और 99Nm टॉर्क जेनरेट करता है।