ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता Hyundai Santro का anniversary edition लॉन्च किया है। पिछले साल कंपनी ने Santro का नया अवतार पेश किया था और अब कंपनी anniversary edition लेकर आई है। लेकिन anniversary edition की शेप और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें, anniversary edition को दो वेरियंट-Hyundai Santro Sportz और Hyundai Santro Sportz AMT में लॉन्च किया गया है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.16 लाख और 5.74 लाख रुपये हैं।
Hyundai Santro anniversary edition Power
इसमें 1.1 लीटर का पावरफुल 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp का मैक्सिमम पावर और 99Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैन्युअल- 5 स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन में उपलब्ध है।
Hyundai Santro anniversary edition Features
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, मिरर लिंक, वॉइस रेकॉग्निशन, फ्रंट और रियर स्पीकर्स, की-लेस एंट्री, पावर एडजस्टमेंट विंग मिरर, रियर डिफॉगर, फ्रंट फॉग लैम्प, विंग मिरर विद इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।