ऑटो डेस्क। साउथ कोरियाई दिग्गज कंपनी Hyundai ने इस साल मई में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Venue को भारत में लॉन्च किया था। इस कार को कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन में पेश की थी। लेकिन कंपनी अब इस के डीजल इंजन को और भी ज्यादा दमदार बनाने जा रही है। इसके लिए वह Kia Seltos का 1.5 लीटर डीजल इंजन Venue में इस्तेमाल कर सकती है। खास बात यह है कि Kia Seltos का इंजन पहले से ही BS6 कंप्लायंट है।
वैसे आपको बता दें, हाल ही में Kia Motors ने भी अपनी पहली कार Seltos को भारत में पेश की है। Seltos में BS6 पेट्रोल इंजन के अलावा BS6 मानकों के अनुरूप डीजल इंजन भी दिया है। भारत में इस कार की कीमत 9.69 लाख रुपए से लेकर 15.99 लाख रुपए तक है।
वहीं नई Venue कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है, लेकीन इसमें 10 ऐसे फीचर्स हैं जो खासतौर पर भारत के हिसाब से बनाए गए हैं। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आर्कमिस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर,लेन चेंज इंडिकेटर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Venue के 1.4 लीटर डीजल इंजन की कीमत 7.75 लाख रुपये से लेकर 10.84 लाख रुपये के बीच है।