भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार और पर्सनल काम कर रहे है। इस बीच के संन्यास को लेकर भी कई लगातार खबरे आ रही है। वहीं अब धोनी ने अपने बयान से हर किसी को हैरान कर दिया। धोनी ने कहा, वह भी आम इंसान की तरह ही सोचते हैं लेकिन बस नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण रखने के मामले में वह किसी अन्य की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं।
क्रिकेट जगत में शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले दोनो को ‘कैप्टन कूल’ का तमगा मिला हुआ है। लेकिन दो बार विश्व चैंपियन टीम की अगुआई करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि हर जीत और हर हार के दौरान भावनाएं उन पर भी हावी रही हैं।
धोनी ने बुधवार को कहा, ‘मैं भी आम इंसान हूं लेकिन मैं किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से काबू में रखता हूं।’ बता दें, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद धोनी के संन्यास की खबरे आने लगी थी, लेकिन धोनी ने खुद को कुछ के लिए क्रिकेट से दूर कर लिया। धोनी ने विपरीत परिस्थितियों पर कहा, ‘हर किसी की तरह मुझे भी निराशा होती है। कई बार मुझे भी गुस्सा आता है। लेकिन इनमें से कोई भी भावना रचनात्मक नहीं है।’