Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
न छिपता हूं, न किसी से डरता हूं : वोलोडिमिर जेलेंस्की - Sabguru News
होम Breaking न छिपता हूं, न किसी से डरता हूं : वोलोडिमिर जेलेंस्की

न छिपता हूं, न किसी से डरता हूं : वोलोडिमिर जेलेंस्की

0
न छिपता हूं, न किसी से डरता हूं : वोलोडिमिर जेलेंस्की

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह किसी से डरते नहीं हैं और ना कहीं छिपते हैं बल्कि अभी राजधानी में अपने कार्यालय में रह रहे हैं।

जेलेंस्की ने सोमवार को अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट वीडियो में कहा कि मैं यहां रहता हूं। मैं कीव में रहता हूं। बैंकोवा स्ट्रीट पर। मैं छिपा नहीं हूं। और मैं किसी से नहीं डरता। गत 24 फरवरी को यूक्रेन-रूस संघर्ष शुरू होने के बाद से जेलेंस्की को पहली बार कीव में उनके कार्यालय में देखा गया था।

सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रूसी आक्रमण शुरू होने के तुरंत बाद उनकी सरकार के सदस्यों के साथ एक संक्षिप्त बाहरी उपस्थिति के अलावा, यह पहली बार है जब उन्हें अपने बंकर के बाहर देखा गया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि वे सभी जमीन पर हैं और काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे संघर्ष का 12वां दिन है। हमारे संघर्ष की 12वीं शाम है। हमारा बचाव। हम सब जमीन पर हैं, हम सब काम कर रहे हैं। हर कोई वहीं है जहां उन्हें होना चाहिए। मैं कीव में हूं। मेरी टीम मेरे साथ है। क्षेत्रीय रक्षा जमीन पर है। सेवादार पदों पर हैं। हमारे नायक! डॉक्टर, बचाव दल, ट्रांसपोर्टर, राजनयिक, पत्रकार….सब लोग।

राष्ट्रपति ने कहा कि हम सब युद्ध में हैं। हम सभी अपनी जीत में योगदान करते हैं, जो निश्चित रूप से हासिल किया जाएगा। हथियारों और हमारी सेना के बल से। शब्दों के बल और हमारी कूटनीति से। आत्मा के बल से, जो पहला, दूसरा और प्रत्येक हमारे पास है।

ज़ेलेंस्की ने कहा कि आक्रमणकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले यूक्रेनियन नायक थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के दक्षिण में, इस तरह का एक राष्ट्रीय आंदोलन सामने आया है, यूक्रेनियन की इतनी शक्तिशाली अभिव्यक्ति जो हमने वहां की गलियों और चौकों में कभी नहीं देखी। रूस के लिए यह एक बुरे सपने जैसा है।

जेलेंस्की ने कहा कि वे भूल गए कि हम टैंक और मशीनगनों से नहीं डरते हैं। जब सच्चाई जैसी मुख्य बात हमारी तरफ है। हम सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे। हम रूस के किसी भी शहर की तुलना में आक्रमणकारियों द्वारा नष्ट किए गए हमारे शहरों को बेहतर बना देंगे। ज़ेलेंस्की ने सोमवार को 96 यूक्रेनी सैनिकों को यूक्रेन के राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक डिक्री पर भी हस्ताक्षर किए।