नई दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह टेनिस और मातृत्व में तालमेल रखते हुए दोनों को संभाल सकती हैं।
भारतीय फेड कप स्टार, छह बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन और पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सानिया ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोचों के लिए आयोजित किए गए वेबिनार में बुधवार को यह यह बात कही। कोरोना वायरस के कारण देश में लागू हुए लॉकडाउन के दौरान एआईटीए और साई ने कोचों के लिए वेबिनार की शुरुआत की है।
अपने बेटे का जन्म होने के बाद 33 वर्षीय सानिया ने इस साल के शुरू में डब्लूटीए टूर में वापसी की और जनवरी में होबार्ट इंटरनेशनल का खिताब जीता। मां बनने के बाद खेल में लौटना आसान नहीं होता है लेकिन टेनिस लीजेंड सेरेना विलियम्स और मुक्केबाजी लीजेंड एमसी मैरीकॉम की तरह सानिया ने कोर्ट पर सफल वापसी की।
उन्होंने कोरोना के कारण टेनिस के स्थगित होने से पूर्व फेड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भारत को पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचाया जिसके कारण उन्हें फेड कप हर्ट अवार्ड के लिए नामित किया गया है।
टेनिस और मातृत्व के बीच सामंजस्य बैठाने को लेकर सानिया ने कहा कि मैं जिस तरह जीवन में और चीजों को संभालती हूं ठीक उसी तरह मैं टेनिस और मातृत्व दोनों को संभाल रही हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे आसपास ऐसे लोग हैं जो मेरी मदद करते हैं। मेरी मां और बहन मेरी काफी मदद करती हैं।
सानिया ने कहा कि जब मैं वापसी कर रही थी तो काफी लोग मुझसे पूछते थे कि मुझे अपना वजन कम करने के लिए इतना समय कहां से मिला। बच्चे को जन्म देने के बाद आपके शरीर में काफी परिवर्तन होता है लेकिन खुद को अभ्यस्त करना आपके हाथ में है। आपको अपनी रोजाना की दिनचर्या से दो घंटे निकालने हैं। अपने लिए समय निकलना किसी के जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है।
देश के लिए 18 वर्षों से खेल रही सानिया ने अपनी टेनिस यात्रा, माता-पिता की भूमिका और खेल के प्रति अपनी सोच के बारे में बात की जिसकी बदौलत वह सुपरस्टार बनी। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बड़े गर्व और सम्मान की बात है कि उन्हें फेड कप हर्ट अवार्ड के लिए नामित किया गया है।
यह भी पढें
लॉकडाउन खत्म होने के बाद दुबई की यात्रा करना चाहती हैं जरीन खान
कपिल शर्मा और हनी सिंह ने हेलो पर की अपनी शुरुआत
मैं टेनिस और मातृत्व दोनों संभाल सकती हूं: सानिया मिर्जा
आईपीएल को मिस कर रहा हूं : विराट कोहली
डॉगी को फील्डिंग तथा कैच अभ्यास कराते दिखे धोनी