नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा करते हुए कहा है कि निजी और पेशेवर जिंदगी में परेशानी के कारण कठिन दौर में उन्होंने तीन बार खुदखुशी करने के बारे में सोचा था।
शमी ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान अपनी निजी जिंदगी और पेशेवर जीवन से जुड़ी परेशानियों के बारे में खुलकर बात की और कहा कि उस दौरान मेरे परिवार ने उनका साथ दिया जिससे वह इस कठिन दौर से उबर सके।
उल्लेखनीय है कि 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद बीसीसीआई ने भी कुछ समय के लिए शमी को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। शमी इसके बाद दुर्घटना में चोटिल हो गए थे और लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे थे।
शमी ने कहा कि मेरे ख्याल से अगर मेरे परिवार ने उस दौरान मेरा समर्थन नहीं किया होता तो मैं क्रिकेट नहीं खेल पाता। मैंने निजी परेशानी के कारण तीन बार खुदखुशी करने के बारे में सोचा था।
29 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि वह उन दिनों अपने खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं उस वक्त क्रिकेट के बारे में नहीं सोच पा रहा था। हम 24वीं मंजिल पर रहते हैं और मेरे परिवार को यह डर लगा रहता था कि मैं बालकॉनी से छलांग ना लगा दूं। इस दौरान मेरे भाई ने मेरा बहुत साथ दिया।
यह भी पढें
प्लाज्मा थैरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा सोमवार से : अशोक गहलोत
प्रवासी राजस्थानियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे गहलोत : सतीश पूनियां
अजमेर : कोर्ट होंगी सैनिटाइज, वकीलों व पक्षकारों का प्रवेश रहेगा वर्जित
अलवर : सरिस्का बाघ अभ्यारणय क्षेत्र में भारी बारिश
राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 2886 पहुंची, तीन की मौत
अजमेर लॉकडाउन-3 : खुलेंगी शराब की दुकान, तंबाकू उत्पादों पर रोक जारी