Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजपा के साथ अपनी राजनीति गतिविधियों को शुरू करना चाहता हूं : मुकुल रॉय - Sabguru News
होम Breaking भाजपा के साथ अपनी राजनीति गतिविधियों को शुरू करना चाहता हूं : मुकुल रॉय

भाजपा के साथ अपनी राजनीति गतिविधियों को शुरू करना चाहता हूं : मुकुल रॉय

0
भाजपा के साथ अपनी राजनीति गतिविधियों को शुरू करना चाहता हूं : मुकुल रॉय

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिला के तृणमूल विधायक मुकुल रॉय ने अपहरण के आरोपों को दरकिनार करते हुए बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से मिलने के लिए आए हैं और वह अपनी राजनीति गतिविधि भगवा पार्टी के साथ शुरू करना चाहते हैं।

एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यहां कहा कि वह तीन बार कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब पूरी तरह से फीट हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी पंचायतत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ टक्कर देगी। उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस का ‘हिस्सा’ नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथ में देश सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि उनकी टेलीफोन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई और आने वाले दिनों में निजी तौर पर वह उनसे मुलाकात करेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। तृणमूल के खिलाफ भी लड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भाजपा के साथ थे और उनका पुत्रा सुभ्रांशु जल्द की भाजपा के साथ जुड़ेगा, जो इस समय तृणमूल कांग्रेस में हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने उनके (रॉय) के राष्ट्रीय राजधानी में ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पुत्र ने दो थानों में उनके (रॉय) के लापता होने की शिकायत दर्ज इसलिए करायी है क्योंकि उन्होंने दिल्ली आने से पहले इसके बारे में अपने परिवार को जानकारी नहीं दी थी।इस बीच सुभ्रांशु की ओर दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के मद्देनजर दिल्ली में उनका बयान दर्ज किया।

उल्लेखनीय है कि रॉय की अगली राजनीति गतिविधि को लेकर सोमवार को अटकलों का बाजार गर्म रहा। उधर, उनके पुत्र ने बिजपोर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने में राय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, इधर रॉय ने दिल्ली हवाई अड्डा पर लैंड किया। सुभ्रांशु ने सोमवार की रात पुलिस से शिकायत की कि उनका उनके पिता से सम्पर्क नहीं हो रहा है।

इसके बाद सुभ्रांशु ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहाकि सोमवार को दो व्यक्ति हमारे आवास पर आए थे और मेरे पिता को लेकर गए। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, कि वह इस समय कहां है। उन्होंने इशारा किया कि उनके पिता का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता डिमेंशिया के शिकार हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।