नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का कहना है कि अगर उनके बयान से जाने-अनजाने में किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो वह इसके लिए माफी चाहते हैं।
कुछ दिनों पहले युवराज ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ बातचीत में टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर टिप्पणी की थी। वीडियो के वायरल होने पर दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने इसे दलित समाज पर अपमानजनक टिप्पणी बताया था और युवराज के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की थी।
युवराज ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि अगर मैंने जाने-अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। मैं भारत और भारतीयों से बहुत प्यार करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी भी तरह की असमानता में भरोसा नहीं करता हूं, चाहे जाति हो, रंगभेद हो या लिंगभेद हो। मैं हमेशा अपना जीवन लोगों के सेवा में बिताना चाहता हूं। मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं।
युवराज ने कहा कि मुझे पता चला है कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ संवाद कर रहा था तो इस दौरान मुझे गलत समझा गया। हालांकि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर जाने अनजाने में मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।