भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में अपना नाम नहीं शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ही अपने हर कार्यकर्ता की भूमिका तय करती है और पार्टी अगर उन्हें दरी बिछाने का काम भी सौंपेगी, ताे वे उस कार्य को भी पूरा करेंगे।
एक निजी चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चौहान ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्र पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पार्टी के लिए काम करना शुरू किया था, तो पता नहीं था कि विधायक भी बन सकेंगे। कभी नहीं सोचा था कि इतने पदों पर काम करेंगे।
उन्हाेंने कहा कि अगर आप पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो पार्टी ही तय करती है कि कोई क्या काम करेगा। अगर कोई समर्पित कार्यकर्ता हैं तो उसके बारे में तय करने का अधिकार एक पूरी टीम को ही है। भाजपा जाे भूमिका तय कर दे उसे पूरी मेहनत के साथ निभाना कार्यकर्ता का मिशन है। अगर किसी ने ये सोचा कि मैं कहां हूं तो ये स्वार्थी प्रवृत्ति है। आप सिर्फ देश के बारे में सोचें, आपके बारे में पार्टी सोचेगी।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि संगठन में प्रवाह है, कुछ रहते हैं और कुछ बाहर निकलते हैं। उन्होंने कहा कि वे नए संसदीय बोर्ड की टीम के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देते हैं, क्योंकि इसमें पूरा देश शामिल है। चौहान ने कहा कि पार्टी ने उन्हें इतने काम दिए, इसके लिए वे पार्टी के आभारी हैं। पार्टी से अगर दरी बिछाने का भी काम मिलेगा तो वे उस काम को भी करेंगे।