बेलगावी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को नहीं गिरने देंगे।
कुमारस्वामी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा की अगुवाई वाली सरकार को नहीं गिरने दूंगा और कांग्रेस की यही मंशा है कि ऐसा होने के बाद राज्य में मध्यावधि चुनाव हो जाएंगे।
कुमारस्वामी ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार का कार्यकाल मेरे हाथों में हैं और मैं भाजपा सरकार को नहीं गिरने दूंगा और राज्य में मध्यावधि चुनाव होने के विपक्ष के सपने को पूरा नहीं होने दूंगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियाें में राज्य में बाढ़ के चलते हालात खराब हैं और राज्य सरकार जो धनराशि दे रही है उसका आवंटन प्रभावितों के पुनर्वास के लिए किया जाना चाहिए तथा जिन किसानों की फसल पानी में तबाह हाे गई है उन्हें मुआवजा दिया जाए और बेघरों को आवास मुहैया कराए जाएं।
कुमारस्वामी ने कहा कि इस समय राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने के लिए 250 करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि की आवश्यकता है और यही धन प्रभावित लोगाें के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। राज्य में फिर से चुनाव कराए जाने का यह सही समय नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले सत्ता में आई भाजपा सरकार को काम करने के लिए थोड़ा समय दिया जाना चाहिए क्योंंकि बाढ़ के कारण राज्य को काफी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने अगस्त में बाढ़ से हुए नुकसान का अनुमान 35,000 करोड़ लगाया था लेकिन ताजा नुकसान का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि येद्दियुरप्पा को काम करने दीजिए और राज्य को मध्यावधि चुनाव में झोंकने तथा इस पर अथाह धनराशि खर्च करने के बजाए प्रभावित लोगों के पुनर्वास पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।