कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने तक केकेआर के लिए ही खेलना पसंद करेंगे।
आईपीएल के 13वें सत्र की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। रसेल इस दौरान जमैका में हैं और उन्होंने केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट पर चैट कर टीम के साथ बिताए अपने अनुभवों को साझा किया।
रसेल ने कहा कि मैं केकेआर के लिए तब तक खेलना चाहूंगा जब तक मैं क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेता। मैं केकेआर के साथ पिछले छह सत्र से हूं और मैं टीम के साथ बिताए हर पल का आनंद लेता हूं। मुझे सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला और यह अच्छा है लेकिन मैं इससे ज्यादा चाहता हूं। मुझे आईपीएल की ट्राफी चाहिए और मैं उम्मीद करता हूं कि इस साल आईपीएल हुआ तो हम चैंपियन बनेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं एक बात बताना चाहता हूं। आईपीएल ऐसा मंच है जहां मैं जब खेलता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मुझे ऐसा कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी लगता है लेकिन जब बात आईपीएल में खेलने की आती है, खासकर ईडन गार्डन में तो यहां के दर्शकों की तुलना नहीं की जा सकती।
रसेल ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता हूं तो मैं दर्शकों के स्वागत से बेहद उत्साहित हो जाता हूं। उस वक्त दर्शकों का प्यार नजर आता है। हालांकि इससे मेरे ऊपर दबाव पड़ता है लेकिन यह अच्छा है। जब टीम को पांच ओवर में प्रति ओवर 12-13 रन चाहिए होते हैं, वो समय मुझे बेहद पसंद है क्योंकि दर्शक मुझे वो करने की इजाजत देते हैं जो मुझे करना चाहिए।
ऑलराउंडर ने कहा, “मुझे उस वक्त ऐसा लगता है कि दर्शक मुझसे कह रहे हैं कि हमें आपकी जरूरत है और आप अपना काम सही ढंग से करें। लेकिन अगर सभी दुखी हों और मैदान पर हल्ला नहीं हो तो इससे मुझपर दबाव बढ़ जाता है।”
उन्होंने कहा, “मुझे एक बात मालूम है कि अगर मैं लगातार दो मैच में अच्छा नहीं खेल पाया लेकिन जब भी तीसरे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरूंगा तो दर्शक मेरा स्वागत उसी तरह करेंगे।”
रसेल ने कहा कि इंग्लिश प्रीमियर लीग जैसे फुटबॉल के बड़े टूर्नामेंट या बास्केटबॉल में जब कोई खिलाड़ी संन्यास लेता है और कहता है कि यह मेरा आखिरी मैच है उसके बाद वो दर्शकों का अभिवादन करता है। मैं सोचता हूं कि जब मेरे करियर में ऐसा दिन आए तो मैं केकेआर के साथ ही रहूं।
उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा मौका आए तो मैं शाहरुख खान, केकेआर के सभी स्टाफ से कहूंगा कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है और मैं कोलकाता में आखिरी मैच खेलने जा रहा हूं। यह मेरे लिए वाकई बेहद भावुक पल होगा।
रसेल ने कहा कि मैं कई बार फुटबॉल खिलाड़ियों को वीडियो में रोते देखा है औऱ मैं सोचता हूं कि ऐसा दिन मेरे जीवन में भी आएगा जब मैं वाकई भावुक हो जाऊंगा। लेकिन ऐसा तब होता है जब आप किसी क्लब के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब मैं कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ बल्लेबाजी करने उतरा तो मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था। मुझे पता था या तो मैं आउट हो जाऊंगा या रन बनाऊंगा क्योंकि हमें 24 या 27 गेंदों में कुछ 60 रन के करीब बनाने थे।
ऑलराउंडर ने कहा कि कार्तिक ने उस दौरान मेरी तरफ देखा और कहा कि तुम क्या सोच रहे हो। मैंने कहा कि मैं सिर्फ बाउंड्री लगाने के बारे में सोच रहा हूं। इसके बाद कार्तिक ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन जल्द ही चहल ने कैच कर उन्हें आउट कर दिया और विराट कोहली स्टैंड की तरफ मुड़ गए।
रसेल ने कहा कि मैं इस वक्त भारत में होता और आईपीएल का आनंद ले रहा होता लेकिन हमें इस वक्त सुरक्षित रहना है। ऐसे समय सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और मैं उम्मीद करता हूं कि कोरोना वायरस का प्रकोप एक या दो महीने में खत्म हो जाए और हम सामान्य जीवन में वापस लौट सकें।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 2886 पहुंची, तीन की मौत
अजमेर लॉकडाउन-3 : खुलेंगी शराब की दुकान, तंबाकू उत्पादों पर रोक जारी
केवल फंसे हुए लोगोंं के लिए है ट्रेन और बस की सुविधा: गृह मंत्रालय
सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे : अरविंद केजरीवाल
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर
ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी : जफरूल इस्लाम
सोहा अली ने 50 हजार प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की