Computer 4 Units से मिलकर बना होता है – Input unit, System Unit, Output unit तथा Memory Unit.
1-Input unit
2- System unit
इस System Unit या C.P.U के भी तीन भाग होते है – 1. CU 2. ALU 3. Registers
- C.U. (Control Unit) :- C.U. का पूरा नाम Control Unit होता हैं. इस Unit का मुख्य काम सारे Computer को Control करना होता है। CPU का ये भाग Computer की आंतरिक प्रक्रियाओं का संचालन करता है। यह Input/Output क्रियाओं को Control करता है, साथ ही ALU व Memory के बीच Data के आदान-प्रदान को निर्देशित करता है। यानी CPU का यही भाग इस बात को तय करता है कि कोई Program किस प्रकार से Run होगा और किसी प्रकार से Run होने वाले Program के आधार पर Processed Data यानी Output Return करेगा। यह Program को Execute करने के लिए Program के Instructions को Memory से प्राप्त करता है और इन Instructions को Electrical Signals में Convert करके उचित Devices तक पहुंचाता है, जिससे Data पर Processing हो सके और Processing के बाद Data को वापस Memory में Store करने के लिए भेजता है।
2. A.L.U (Arithmetic Logic Unit) :- यह यूनिट डाटा पर Arithmetic Calculations (जोड़, घटाना, गुणा, भाग) और Logical Operation (तार्किक क्रियायें) करती हैं। A.L.U. Control Unit से निर्देश या मार्गदर्शन लेता है, Memory से Data प्राप्त करता है और परिणाम को या Processed Data को वापस Memory में ही Store करता है। A.L.U के कार्य करने की गति (Speed) अति तीव्र होती हैं। यह लगभग 1000000 गणनाये प्रति सेकंड (Per Second) की गति से करता हैं। इसमें ऐसा Electronic Circuit होता है जो Binary Arithmetic की गणनाएं करता है।
पुरे कोर्स के लिए विजिट करिये iaexam2018.in और डिस्काउंट के लिए अपना यूजर नेम sabguru लिख कर बनाइये
ex: sabguru-ramesh full IA course by sabguru 99/- 75/- only