Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईए जानें कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है - Sabguru News
होम Azab Gazab आईए जानें कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है

आईए जानें कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है

0
आईए जानें कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है
IA Learn why dogs run away behind the trains
IA Learn why dogs run away behind the trains

IA Learn why dogs run away behind the trains

सबगुरु न्यूज़| आमतौर पर लोग अपने घरों में कुत्तों को पालना पसंद करते हैं। लेकिन फिर भी इनके साथ काफी वक्त बिताने के बाद भी लोगों को इनके बारे में बहुत कुछ नहीं पता होता। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुत्तों के बारे में कुछ रोचक तथ्य- कुत्ते की सूंघने की शक्ति बहुत जबरदस्त होती है। इंसान से लगभग 1,000 गुना ज्यादा। अगर उसे एक चीज सूंघने को दी जाए तो वह दोबारा उसकी गंध आसानी से पहचान लेता है। सूँघने के साथ-साथ कुत्ते की सुनने की क्षमता भी इंसान से 5 गुना ज्यादा होती है।

  • मनुष्य का खून केवल 4 तरह (O, A, B, AB) का होता हैं लेकिन कुत्तो का खून 13 तरह का होता हैं
  • आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है और ऐसे ही ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश की, तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा।
  • कुतिया अपने गर्भ में 62 दिनों तक बच्चे को रखती है। कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा, बहरा और बिना दाँतो वाला होता है
  • कुत्ते को चाॅकलेट ना खिलाए। क्योकिं चाॅकलेट खाने से उसकी मौत हो सकती हैं। चॉकलेट में पाया जाने वाला एक तत्व थियोब्रोमाइन जो कि कैफीन जैसा होता हैं जो सीधा उसकी नाड़ी पर असर डालता है
  • कुत्तो की एक खास आदत होती है गाड़ियों के पीछे भागना। कुत्ते गाड़ियों के टायर पर टांग उठा कर पेशाब करके अपना इलाका तय करते हैं। ऐसे में जब कोई गाड़ी, जिसके टायर पर कुत्ते पेशाब कर चुके हों, वो दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है और कुत्तों को वो सहन नहीं होती।
  • कुत्ता 10 अलग-अलग तरह कि आवाज निकाल सकता है और 35 हजार कंपन प्रति सेकेंड वाली आवाजें भी सुन सकता है जबकि आदमी सिर्फ 20 हजार कंपन प्रति सेकेंड वाली ध्वनियों को ही सुन सकता है

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE