जामनगर। भारतीय वायु सेना के एक जगुआर लड़ाकू विमान के गुजरात के कच्छ जिले में हाल में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आज और एक ऐसा ही लड़ाकू विमान राज्य के जामनगर वायु सेना अड्डे पर उतरते समय तकनीकी खराबी के कारण हवाई पट्टी से उतर गया हालांकि पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान पर गया एक जगुआर उतरने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया। जब यह उतरने के क्रम में रनवे पर दौड़ रहा था तभी अचानक अपने आप इसका इजेक्ट मोड अपने आप सक्रिय हो गया, जो दुर्घटना अथवा ऐसी अन्य आपात स्थिति में पायलट को उसके सीट समेत सुरक्षित बाहर फेंकता है।
बाद में यह रनवे से उतर कर रूक गया। विमान को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है। पायलट भी सुरक्षित है हालांकि इस मामले में जांच (कोर्ट ऑफ इनक्वायरी) के आदेश दे दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि गत पांच जून को एेसा ही एक जगुआर विमान जामनगर वायु सेना अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरने के बाद कच्छ जिले के बेराजा गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके चलते एक वरिष्ठ पायलट की मौत हो गई थी। नीचे चर रहे कई पशु भी मारे गए थे।