नवांशहर। पंजाब में यहां से लगभग चार किलोमीटर दूर रूड़की कलां गांव के खेतों में शुक्रवार सुबह भारतीय वायु सेना का मिग-29 युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पायलट समय रहते विमान से इजैक्ट कर सुरक्षित बच गया।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार विमान वायु सेना के जालंधर ठिकाने से उड़ान भरी थी और यह प्रशिक्षण मिशन पर था। उड़ान भरते ही विमान में कोई तकनीकी खराबी आने के कारण इसमें आग लग गई और यह असंतुलित हो गया।
पायलट ने विमान को घनी आबादी वाले रूड़की कलां गांव पर गिरने से बचा कर इसे खेतों की ओर मोड़ दिया जहां यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अगर गांव पर गिरता तो जानमान की बड़ी हानि हो सकती थी लेकिन पायलट की सूझबूझ से यह बच गई।
यह घटना सुबह लगभग 10.45 बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा पायलट को उपचार के लिए होशियारपुर ले गई। इस बीच वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
राज्य में एक माह से भी कम समय में वायु दुर्घटना है। इससे पहले गत 17 अप्रैल को वायु सेना के अपाचे हैलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे होशियारपुर जिले के बुधवार गांव के खेतों में आपात स्थिति में खेतों में उतारना पड़ा था। इस घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था।
यह भी पढें
अजमेर : नसीराबाद शहर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र, जाटिया व आसपास भी कर्फ्यू
अजमेर : एक दिन में 11 कोरोना संक्रमित केस, सैंपलिंग की तेज
फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के बीच महिला का सड़क पर प्रसव
औरैया में पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, गढी सुसाइड की कहानी
सिरोही : बेकाबू इनोवा ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल नहीं काटें किसी विद्यार्थी का नाम : गहलोत
पॉजिटिव मरीज को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में किया शिफ्ट, सबगुरु न्यूज ने भी करवाया था ध्यानाकर्षण
आबूरोड शहर में कंटेन्मेंट और बफर जोन निर्धारित, इन इलाकों में कर्फ्यू
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच