Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IAF pilot Abhinandan released LIVE updates-इंतजार खत्म : वाघा बॉर्डर के जरिए अपनी सरहद में पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन - Sabguru News
होम Breaking इंतजार खत्म : वाघा बॉर्डर के जरिए अपनी सरहद में पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

इंतजार खत्म : वाघा बॉर्डर के जरिए अपनी सरहद में पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

0
इंतजार खत्म : वाघा बॉर्डर के जरिए अपनी सरहद में पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

वाघा सीमा। वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार रात वाघा सीमा से भारत स्वदेश पहुंच गए।

विंग कमांडर अभिनंदन का लड़ाकू विमान मिग 21 बुधवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने आए पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों काे खदेड़ रहे थे। इस दौरान वह पैराशूट से उतरते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गये थे जहां पाकिस्तान ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

गुरुवार को भारत के राजनयिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा।

अभिनंदन की अगवानी के लिए विशेष तौर पर अटारी-वाघा सीमा के गेट को खोला गया जहां से रात नौ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने भारतीय सीमा में प्रवेश किया।

एयर वाइस चीफ मार्शल आरजीके कपूर ने पत्रकारों को बताया कि लगभग 60 घंटे पाकिस्तान में रहने के पश्चात विंग कमांडर अभिनंदन भारत वापिस लौट आए हैं। विंग कमांडर की चिकित्साकीय जांच के लिए उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया जायेगा। इसके बाद वहां से उन्हें परिवार सहित अमृतसर एयर बेस से एयरक्राफ्ट के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटने के मद्देनजर व्यस्तताओं और लोगों के उत्साह को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वाघा सीमा पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को रद्द कर दिया गया।

अभिनंदन की वापसी को लेकर खुशी से अभिभूत हजारों की संख्या में लोग वाघा सीमा पर मौजूद थे। लोगों में भारी उत्साह देखा गया और हर्षोल्लास में नाच-गा रहे थे। यहां मौजूद दर्शकों का कहना था कि रिट्रीट सेरेमनी रद्द होने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है और वे अपने देश के हीरो को देखकर ही प्रसन्न हो गए।

पटाखे फोड़कर मनाया अभिनंदन की वापसी का जश्न

कांगड़ा। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के देश लौटने पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में लोगों ने पटाखे फोड़कर, नाचकर और नारे लगाकर जश्न मनाया। दो दिन पहले पाकिस्तान में पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को आज ही पाकिस्तान ने वाघा सीमा पर भारत को सौंपा।

कांगड़ा में सिविल अस्पताल के पास लोग एक बड़े टीवी पर अभिनंदन की वापसी की खबरें देख रहे थे और जैसे ही अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपने की खबर आई लोगों ने पटाखे जलाना, नाचना शुरू किया। लोगों ने पाकिस्तान विरोधी व अभिनंदन के स्वागत के नारे भी लगाये। कई लोग इस अवसर पर तिरंगा भी लहरा रहे थे।