तेजपुर/नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक सुखाेई-30 लड़ाकू विमान उत्तरी असम में तेजपुर के समीप गुरुवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। विमान ने तेजपुर में आईएएफ के ठिकाने से उड़ान भरी थी और इसके बाद यहां से पांच किलोमीटर के दायरे में एक धान के खेत में गिर गया।
विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई। आईएएफ के अग्निशमन दल तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
घटना के बाद विमान के दोनों पायलट बाहर निकलने में सफल रहे, हालांकि वे जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक कोर्ट ऑफ इन्कवायरी घटना के कारणों का पता लगाएगी।