वाघा सीमा। वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार रात वाघा सीमा से स्वदेश पहुंच गए। इस पर देशभर में खुशी मनाई गई।
वाघा सीमा पर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को सौंपा। विंग कमांडर ने नौ बजकर 22 मिनट पर भारतीय सीमा में कदम रखा और बीएसएफ के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। धीर गंभीर दिख रहे विंग कमांडर ने बीएसएफ के अधिकारियों से हाथ मिलाया।
इसके बाद वह उन्हें लेने आयी वायु सेना के अधिकारियों की टीम से मिले और उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जा रहा है।
विंग कमांडर अभिनंदन काे पाकिस्तान के अधिकारियों ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से हिरासत में ले लिया था। उनका लड़ाकू विमान मिग 21 उस समय क्षतिग्रस्त हो गया था जब वह भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने आए पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों काे खदेड़ रहे थे। विमान के क्षतिग्रस्त होने पर वह पैराशूट से उतरते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गये थे।
गुरुवार को भारत के राजनयिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा। आज सुबह से उनके भारत पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही थी और उम्मीद की जा रही थी कि अपराह्न तक वह स्वदेश पहुंच जाएंगे लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें रात को वाघा सीमा से स्वदेश भेजा।