अजमेर। संभागीय आयुक्त पद पर आरुषि मलिक ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना व लाभ दिलाना प्राथमिकता रहेगी।
इसके साथ ही मलिक ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से प्रदेश समेत हर जिला प्रभावित है। कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रयासों में कोई कमी नहीं छोडी जाएगी। जरूरतमंद लोगों को राशन की दुकान से निशुल्क राशन सामग्री मिलना तथा सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उचित उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने टिड्डी दल के हमले से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान पर चिंता जताई तथा साथ ही भरोसा दिलाया कि फसल खराबे को रोकने के भरसक प्रयास किए जाएंगे।
गौरतलब है कि लक्ष्मीनारायण मीणा की सेवानिवृति के बाद करीब एक माह से संभागीय आयुक्त का पद रिक्त था। मलिक के पदभार संभाल लेने से प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी। वे अजमेर में कलेक्टर के रूप में ही रह चुकी हैं।