जयपुर। राजस्थान सरकार ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार बारां जिले के पूर्व कलेक्टर आईएएस इंद्रसिंह राव को निलंबित कर दिया है।
कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार देर रात आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार आईएएस इंद्रसिंह का निलंबन गत 23 दिसंबर से माना जाएगा।
अडतालीस घंटे से ज्यादा पुलिस/न्यायिक अभिरक्षा में रहने से राज्य सरकार ने आईएएस इंद्रसिंह को निलंबित करने का निर्णय लिया। निलंबन काल के दौरान इंद्र सिंह राव का मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग सचिवालय रहेगा।
उल्लेखनीय है कि गत नौ दिसंबर को राव के बारां कलेक्टर रहते उनकेे पीए महावीर प्रसाद नागर को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पकड़ा था। इसके बाद इस मामले में 23 दिसंबर को राव को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। वह गत 24 दिसंबर से कोटा जेल में बंद है। न्यायालय ने राव को छह जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।