Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने लिया 5 दिनों के रिमांड पर - Sabguru News
होम India City News झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने लिया 5 दिनों के रिमांड पर

झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने लिया 5 दिनों के रिमांड पर

0
झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने लिया 5 दिनों के रिमांड पर

रांची। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की टीम गुरुवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंचकर आईएएस पूजा सिंघल को रिमांड पर ले लिया।

ईडी की टीम पूजा सिंघल को रिमांड पर लेकर पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। रिमांड पर लेने के बाद पूजा सिंघल को ईडी अपने साथ लेकर रांची एयरपोर्ट स्थित ईडी कार्यालय पहुंची। वहीं दूसरी ओर पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह को भी ईडी कार्यालय लाया गया है।

बताया गया कि पांच दिनों की रिमांड के दौरान पूजा सिंघल को रोज़ाना अपने अधिवक्ता और उनके किसी एक परिजन से मिलने की छूट रहेगी। पूछताछ के दौरान एक महिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगी। रिमांड अवधि ख़त्म होने के बाद जांच एजेंसी इन्हें दोबारा न्यायालय में पेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने बुधवार की रात आईएएस पूजा सिंघल को पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि अदालत से आईएएस पूजा सिंघल के लिये 12 दिन की रिमांड मांगी गई थी। लेकिन अदालत ने सिर्फ पांच दिनों के रिमांड की मंजूरी दी। रिमांड गुरुवार से शुरू हुआ। इससे पहले ईडी की टीम ने पूजा सिंघल को ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान ईडी की टीम ने कल उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद मेडिकल जांच कराया। फिर उन्हें अदालत में पेश किया।

उल्लेखनीय है कि ईडी के अधिकारी ने पूजा सिंघल से मनरेगा घोटाले में जांच और तत्कालीन इंजीनियर राम विनोद सिन्हा और आरके जैन द्वारा मनरेगा की योजनाओं में कमीशनखोरी से संबंधित दिये गये बयान से जुडे सवाल पूछे।

ईडी ने पूजा के आइसीआइसीआइ बैंक स्थित खाते में जमा नकद रुपये और उससे सीए सुमन कुमार और उसके संबंधित कंपनियों में पैसा ट्रांसफर किए जाने से संबंधित सवाल पूछे। बताया गया कि पूजा सिंघल ने अपने बैंक खाते में जमा नकदी के सिलसिले में तत्काल कुछ भी बताने में असमर्थतता जताई।

ईडी ने मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान यह पाया था कि पूजा सिंघल के नाम पर आइसीआइसीआइ बैंक में खोले गए खाते कई चरणों में नकद एक करोड रुपए जमा किए गए थे। उन्होंने इसी बैंक खाते के पैसे से 13 पॉलिसी खरीदी थी।

इससे पूर्व मनरेगा घोटाले को लेकर ईडी ने छह मई को आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े करीब 25 ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपए और लगभग 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किए गए थे।

इसके बाद ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए समन नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया था। मंगलवार को पूजा सिंघल से 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। बुधवार को पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था।