Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईसीसी ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Sabguru News
होम Breaking आईसीसी ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आईसीसी ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

0
आईसीसी ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो मामलों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

आईसीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार कश्यप पर आचार संहित के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। यह उल्लंघन 2022 में अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच से उत्पन्न हुए।

संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 के उल्लंघन का अर्थ है संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (एसीयू) की जांच में सहयोग करने से इनकार करना, जिसमें (बिना किसी सीमा के) एसीयू द्वारा मांगी गई कोई भी जानकारी और/या दस्तावेज देने से इनकार करना शामिल है।

संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 का उल्लंघन का अर्थ है संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें जांच से संबंधित किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है। संहिता के अनुच्छेद 4.6.6 के तहत कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन का समय है।

आईसीसी ने इस स्तर पर इन आरोपों के संबंध में आगे कोई टिप्पणी नहीं की है, हालांकि ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार कश्यप पर ओमान में 2022 एशिया कप क्वालीफायर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भ्रष्ट करने का प्रयास करने का आरोप है।

रिपोर्ट के अनुसार कश्यप आईसीसी के मैच अधिकारियों के पैनल में नहीं बल्कि केवल भारत के एक स्थानीय अंपायर हैं। वह टूर्नामेंट में अंपायरिंग नहीं कर रहे थे, लेकिन एशिया कप क्वालीफायर अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने के नाते आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के पास एक जांच शुरू करने का अधिकार था।