Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC boundary count rule scrapped and new update - Sabguru News
होम Breaking जिस नियम से इंग्लैंड ने जीता था World Cup, अब ICC ने उसपर लिया ये फैसला

जिस नियम से इंग्लैंड ने जीता था World Cup, अब ICC ने उसपर लिया ये फैसला

0
जिस नियम से इंग्लैंड ने जीता था World Cup, अब ICC ने उसपर लिया ये फैसला
ICC boundary count rule scrapped and new update
ICC boundary count rule scrapped and new update
ICC boundary count rule scrapped and new update

इंग्लैंड और वेल्स में वनडे विश्व कप 2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड के साथ हुआ था। ये खिताबी मुकाबला टाई हो गया था। इसके बाद कराया गया सुपर ओवर भी टाई हुआ था, लेकिन बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद ICC के इस नियम की क्रिकेट जगत में जमकर आलोचना हुई।

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को सुपर ओवर के नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। आइसीसी ने सभी बड़े टूर्नामेंटों के लिए सुपर ओवर के नियमों में बदलाव किया है।

अब ये हैं सुपर ओवर के नए नियम
– अगर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर रन बनाती हैं तो फिर से सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर तब तक होगा जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं बन जाती।

– ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहता है तो उसे टाई माना जाएगा।