नाटिंघम। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में टीम में शामिल हो सकते हैं।
स्टोयनिस बगल में खिंचाव के कारण अपनी टीम के दो मैच से बाहर रहे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने इस बाबत कहा कि उनका बांग्लादेश के खिलाफ उतरना अभी तय नहीं है।
लेंगर ने कहा कि अगले मुकाबले में स्टोयनिस का खेलना फिलहाल तय नहीं हैं। हालांकि उनके खेलने की उम्मीद है। हम उनपर नजर रखे हुए हैं। वह एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश करते हैं। उनकी चोट में सुधार हो रहा है जिसका श्रेय उन्हें और मेडिकल टीम को जाता है।
उन्होंने कहा कि हम भारत और दुबई में दो स्पिनरों के साथ खेले हैं और हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है। किसी भी खिलाड़ी की चोट के बावजूद हमारी टीम में संतुलन बना हुआ है और मुझे यकीन है कि टीम इस संतुलन के साथ बेहतर करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि मैंने टूर्नामेंट के शुरुआत में ही कहा था कि हमारे पास कई विकल्प हैं और यह हमारी ताकत है कमजोरी नहीं। लोगों को लगता है कि यह हमारी कमजोरी है लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारी ताकत है और हम विपक्षी टीम और मैदान को देखते हुए खेलते हैं।