Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC cricket world cup 2019 : Shikhar Dhawan is a fighter and he will come back stronger, says Virat Kohli-शिखर धवन वाकई आगे खेलना चाहते हैं : विराट कोहली - Sabguru News
होम Breaking शिखर धवन वाकई आगे खेलना चाहते हैं : विराट कोहली

शिखर धवन वाकई आगे खेलना चाहते हैं : विराट कोहली

0
शिखर धवन वाकई आगे खेलना चाहते हैं : विराट कोहली

मैनचेस्टर। अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ रविवार को मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंगूठे की चोट से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए कहा है कि वह वाकई इस विश्वकप में आगे खेलना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेलने वाले शिखर को बल्लेबाजी के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। शिखर के अंगूठे का स्कैन कराया गया था जिसमें उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की बात सामने आई थी।

विराट ने कहाअ कि शिखर पिछले कुछ दिनों तक अपने हाथ को प्लास्टर में रखेंगे और उसके बाद हम देखेंगे कि उनकी चोट में कितना आराम मिला है। हम उम्मीद करते है कि उनकी चोट जल्द से जल्द ठीक हो जाए और वह आगे के लीग मैच और सेमीफाइनल के लिए टीम में शामिल हों। हम इसी कारण चाहते हैं कि वह टीम में वापसी करें क्योंकि शिखर वाकई खेलना चाहते हैं और मेरे ख्याल से उनकी यह सोच उनकी चोट जल्द ठीक होने में मदद करेगी।

भारतीय टीम के फिल्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा कि शिखर को थ्रो करने में दिकक्त नहीं है क्योंकि वह दाएं हाथ से थ्रो करते हैं लेकिन बल्लेबाजी बाएं हाथ से करते हैं। ऐसे में क्षेत्ररक्षण करते समय काफी ध्यान रखने की जरुरत है, वैसे भी वह स्लिप में फिल्डिंग करते हैं और उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।

बारिश के कारण न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला धुलने के बाद शिखर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। इस पर श्रीधर ने कहा कि शिखर का 10 दिनों तक टेस्ट किया जाएगा। लेकिन यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

गौरतलब है कि शिखर के कवर के तौर पर रिषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया है कि लेकिन आईसीसी के नियम के मुताबिक जब तक शिखर विश्वकप से बाहर नहीं हो जाते तब तक रिषभ उनकी जगह टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं। लोकेश राहुल शिखर की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं।