Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC gives 'average' rating to Melbourne pitch - आईसीसी ने मेलबोर्न पिच को दी ‘औसत’ रेटिंग - Sabguru News
होम Sports Cricket आईसीसी ने मेलबोर्न पिच को दी ‘औसत’ रेटिंग

आईसीसी ने मेलबोर्न पिच को दी ‘औसत’ रेटिंग

0
आईसीसी ने मेलबोर्न पिच को दी ‘औसत’ रेटिंग
ICC gives 'average' rating to Melbourne pitch
 ICC gives 'average' rating to Melbourne pitch
ICC gives ‘average’ rating to Melbourne pitch

मेलबोर्न । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बाक्सिंग डे टेस्ट के मेज़बान स्टेडियम मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड(एमसीजी) को ‘औसत’ रेटिंग दी है।

एमसीजी को गत वर्ष आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ रहे मैच के बाद आईसीसी ने ‘खराब’ रेटिंग दी थी जिसके बाद इस पिच को लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था। हालांकि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के तीसरे टेस्ट की मेजबानी के बाद इस पिच को पहले से बेहतर ‘औसत’ रेटिंग दी गयी है जिसने ग्राउंड स्टाफ को कुछ राहत पहुंचाई है।

मेलबोर्न पिच पर हुये मैच के पहले दो दिनों में भारत ने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी लेकिन तीसरे दिन मैच ने करवट बदल ली और यहां असाधारण बाउंस दिखाई दिया जिससे 15 विकेट गिर गये। भारत ने अंतत: यह मैच 137 रन से जीत लिया।

ग्राउंड स्टाफ ने इस मैच के लिये पिच पर कुछ बदलाव किये थे और पिच पर अतिरिक्त परत मिट्टी और कंक्रीट की चढ़ाई गयी थी, इसके अलावा इसकी चौढ़ाई कम कर 10 से सात की गयी थी। साथ ही पिच पर घास छोड़ने का भी फैसला किया गया था ताकि इसकी गुणवत्ता भी बनी रहे।

आईसीसी ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच के तीसरे टेस्ट के बाद इस पिच को औसत रेटिंग दी है जिसका मतलब है कि इसे कोई डीमेरिट अंक नहीं मिलेंगे। इससे पहले पर्थ में दूसरे टेस्ट के बाद पिच को भी औसत रेटिंग दी गयी थी। गत वर्ष आईसीसी ने पिचों की समीक्षा की प्रणाली शुरू की है जो पिचों की गुणवत्ता, स्टेडियम के आधार पर उसे अंक देती है।