दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओमान के खिलाड़ी यूसुफ अब्दुलरहिम अल बलुशी पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।
यूसुफ पर 2019 में हुए आईसीसी टी-20 क्वालिफायर्स में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच के दौरान आईसीसी की धारा 2.1.1, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। इन धाराओं के अनुसार उन्होंने मैच को फिक्स करने की कोशिश की थी।
यूसुफ ने अपना गुनाह कबूल किया जिसके बाद आईसीसी ने उनपर सात वर्षों तक किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया।
आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा कि यह एक गंभीर जुर्म है जहां एक खिलाड़ी ने एक अहम मैच को फिक्स करने के लिए अपने टीम साथी को इसमें शामिल करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। इससे पता चलता है कि उसे इतनी कड़ी सजा क्यों दी गई।