स्पोर्ट्स डेस्क। फिक्सिंग को लेकर अब तक कई खिलाड़ियों का नाम सामने आ चुका है। यहां तक कि फिक्सिंग के चलते कई खिलाड़ियों का करियर भी बर्बाद हो गया है। अब हाल ही में ICC ने दो क्रिकेटर्स पर आजीवन प्रतिबंध लगाया। हॉन्ग कॉन्ग के दो खिलाड़ियों इरफान अहमद (Irfan Ahmed) और नदीम अहमद (Nadeem Ahmed) पर आजीवन प्रतिबंध (Life Ban) लगा है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा हॉन्ग कॉन्ग के एक और खिलाड़ी हसीब अमजद (Haseeb Amjad) पर भी आईसीसी ने पांच साल का बैन लगाया है।
आपको जानकारी में बता दें, इन तीनों ही खिलाड़ियों पर आईसीसी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में केस चला। इन खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में कई इंटरनेशनल मैच में फिक्सिंग की। इरफान अहमद ने साल 2014 करीब तीन और 2016 में एक मैच फिक्स किये थे। जिसके चलते नतीजे प्रभावित हुए। बता दें, इरफान अहमद का जन्म पाकिस्तान के बहावलपुर में ही हुआ। हांगकांग के लिए क्रिकेट खेलने वाले इरफान ने 6 वनडे खेलकर 99 रन बनाए हैं, जबकि 8 विकेट भी लिए हैं। वहीं इरफान ने 8 टी-20 मैचों में 76 रन बनाए जबकि 11 विकेट भी हासिल किए।
नदीम अहमद
इरफान अहमद के बड़े भाई नदीम अहमद भी हांगकांग के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने ने भी कई मैच फिक्स किये है। बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने 25 वनडे खेलकर 38 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर चार विकेट लेने का है।