दुबई | एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दर्जा पाने वाली चार नयी टीमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने एक जून से अपनी वनडे टीम रैंकिंग में शामिल कर लिया है।
स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात को क्रमश: 13वां और 14वां स्थान दिया गया है जबकि हॉलैंड और नेपाल को रैंकिंग में तब शामिल कर लिया जाएगा जब वे चार और वनडे खेल लेंगे। इन टीमों को जोड़ने से 12 टेस्ट खेलने वाले देशों की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जो तालिका में उनसे ऊपर है।
हॉलैंड ने पिछले साल वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप जीतकर एकदिवसीय दर्जा हासिल किया था जबकि स्कॉटलैंड, नेपाल और यूएई ने विश्वकप क्वालिफायर 2018 में प्रमुख एसोसिएट होने के नाते वनडे दर्जा हासिल किया था। इन चार नयी टीमों को शामिल किये जाने का मतलब है कि इनके बीच या 12 अन्य टीमों के साथ खेले जाने वाले मैचों को रेटिंग अंक दिये जाएंगे।