Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईसीसी ने शेन वार्न के निधन पर शोक जताया - Sabguru News
होम Sports Cricket आईसीसी ने शेन वार्न के निधन पर शोक जताया

आईसीसी ने शेन वार्न के निधन पर शोक जताया

0
आईसीसी ने शेन वार्न के निधन पर शोक जताया

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न के निधन पर दुख जताया है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में वॉर्न के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैदान और मैदान के बाहर उनके प्रभाव को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।

शेन के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। वह एक दिग्गज खिलाड़ी थे। उन्होंने लेग-स्पिन गेंदबाजी की कला को पुनर्जीवित करके क्रिकेट के परिदृश्य को बदल दिया।

उन्होंने कहा कि मैदान के बाहर भी उनका योगदान उल्लेखनीय था, जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों, विशेष रूप से लेग स्पिनरों के साथ अपना समय और अनुभव उदारता से साझा किया। उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में भी एक सफल करियर बनाया। वह अधिकांश क्रिकेट देशों में प्रसारकों के लिए पहली पसंद के कमेंटेटरों में से एक थे।

एलार्डिस ने कहा कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा और इस कठिन समय में हमारी प्रार्थना उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं।

वॉर्न ने 1992 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह अब तक के सबसे सफल लेग स्पिनर हैं। उन्होंने 145 टेस्ट खेले, जिसमें 708 विकेट लिए। इसके साथ ही 37 बार पांच विकेट और 10 मर्तबा 10 विकेट हासिल किए। साथ ही 194 एकदिवसीय मैचों में वार्न ने 293 विकेट झटके।

उन्हें 2013 में आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था। 2007 में समाप्त हुए 15 साल के शानदार करियर में उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिए उन्हें विजडन ने सदी के पांच क्रिकेटरों में से एक के रूप में नामित किया था।

वार्न ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने एशेज क्रिकेट में 195 विकेट लिए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, वह आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रोयल्स के कप्तान और कोच बने। उनकी अगुवाई में साल 2008 में राजस्थान ने आईपीएल अपने नाम किया था।