माउंट मौंगानुई । भारतीय खिलाड़ी अंबाटी रायुडू को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया है।
13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में रायुडू के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गयी थी। आईसीसी की तरफ से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय खिलाड़ी ने अपने एक्शन की शिकायत होने के 14 दिनों की निर्धारित अवधि के अंदर अपने गेंदबाजी एक्शन का परिक्षण नहीं कराया, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से गेंदबाजी से निलंबित किया जाता है।
रायुडू का निलंबन आईसीसी नियमों के धारा 4.2 के अनुसार किया गया जो गेंदबाजी एक्शन की वैधता से संबंधित है। आईसीसी ने कहा, “रायुडू का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक उसका परीक्षण नहीं हो जाता और वह यह साबित नहीं कर देते कि वह वैध तरीके से गेंदबाजी करने में सक्षम है।”