Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
16 साल की शेफाली वर्मा T-20 रैंकिंग में बनीं नंबर एक - Sabguru News
होम Sports Cricket 16 साल की शेफाली वर्मा T-20 रैंकिंग में बनीं नंबर एक

16 साल की शेफाली वर्मा T-20 रैंकिंग में बनीं नंबर एक

0
16 साल की शेफाली वर्मा T-20 रैंकिंग में बनीं नंबर एक

दुबई। आईसीसी टी-20 महिला विश्वकप में विस्फोटक प्रदर्शन कर रहीं भारत की 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी की ताजा T-20 रैंकिंग में बुधवार को शीर्ष स्थान पर पहुंच गई।

शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे में विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है जिसका फायदा उन्हें बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिला। शेफाली ने 19 स्थानों की लम्बी छलांग लगाकर 761 रेटिंग अंकों के साथ इस सूची में पहले स्थान हासिल कर लिया जबकि न्यूजीलैंड की सूज़ी बेट्स 750 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

भारत की स्मृति मंधाना हालांकि दो स्थान गिरकर 701 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई हैं जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स भी दो स्थान फिसलकर 658 अंकों के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं। भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 617 अंकों के साथ 12वें स्थान पर काबिज हैं।

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं जिनके 746 रेटिंग अंक हैं। नयूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 742 अंकों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 708 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की सूची में भारत की पूनम यादव चार स्थानों का सुधार करते हुए 704 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति शर्मा 723 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर और राधा यादव सातवें स्थान पर हैं। इस सूची में इंग्लैंड की सोफी एकलस्टोन 779 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट दूसरे स्थान पर हैं।