सिडनी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाने से पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच नहीं हो जा सका लेकिन यही नियम है और उनका पालन करना होगा।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि हमें विश्व कप की शुरुआत से ही पता था कि हमें ग्रुप चरण के सभी मुकाबले जीतने होंगे क्योंकि यदि किसी बाधा के कारण कोई मैच नहीं हो सके तो ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी।
बारिश बाधित मुकाबले को किसी और दिन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच नहीं हो सका लेकिन यही नियम है और हम इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते। भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा।
हरफनमौला बल्लेबाज ने कहा कि निश्चित तौर पर बहुत लोगों का ध्यान हमारी तरफ होगा क्योंकि सब चाहते है कि हम अच्छा खेले और इसी की लोग हमारे से उम्मीद कर रहे है। हम विश्व कप का खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेंगे और यदि हम जीत जाते है तो निसंदेह हमें भारत में बहुत प्यार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पहला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल हमारे लिए काफी मायने रखता है। एक टीम के तौर पर हम फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहती हैं। हम जानते हैं कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने काफी अच्छा किया है।
सेमीफाइनल मुकाबला नहीं होने से हताश इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि मौसम के कारण खेल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यह है कि नियम कैसे चलते हैं। भविष्य में, आरक्षित दिन रखना अच्छा होगा।
आईसीसी नियम के अनुसार यदि बारिश के कारण सेमीफाइनल मैच रद्द किया जाता है तो ग्रुप चरण में बेहतर रिकॉर्ड रखने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत ने अपने ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीते थे जबकि इंग्लैंड ने ग्रुप बी में चार में से तीन मैच जीते थे।
इंग्लैंड ने भारत को 2017 के आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में और 2018 में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हराया था लेकिन इस बार उसके अरमानों को बारिश ने धो डाला।
सिडनी में मंगलवार को पाकिस्तान और थाईलैंड तथा वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के आखिरी ग्रुप मैच बारिश से प्रभावित रहे थे और इनमें कोई परिणाम नहीं निकला था। पाकिस्तान और थाईलैंड मैच में सिर्फ थाईलैंड की पारी पूरी हुई थी जबकि वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मैच में टॉस भी नहीं हो पाया था और मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था। उसी समय यह आशंका उत्पन्न हो गई थी कि सेमीफाइनल का भी यही हाल होगा। आईसीसी को सेमीफाइनल के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखने के कारण कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ेगा।
सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण इंग्लैंड का खेमा लगातार निराशा में डूबता जा रहा था। उसकी खिलाड़ियों की नजरें आसमान पर जमी हुई थीं कि मौसम साफ़ हो और मैच की कुछ संभावना बन सके। लेकिन समय गुजरने के साथ उसकी खिलाड़ियों के चेहरे लटकते चले गए और मैच रद्द होने की घोषणा होते ही इंग्लिश खिलाड़ियों ने हताशा में अपना सिर थाम लिया।
दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह ख़ुशी का मौका था। उनकी ग्रुप चरण की मेहनत रंग लायी। अपने पहले ही मैच में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान काम नहीं था लेकिन भारतीय टीम ने यह कारनामा किया और लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चरण में शत-प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखा।
बारिश थम नहीं रही थी और टॉस के कट ऑफ समय से 20 मिनट पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने हाथ मिला लिया। सेमीफाइनल के लिए रिज़र्व डे न होने पर आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि टी-20 विश्व कप (पुरुष और महिला) छोटा प्रारूप है इसलिए सेमीफाइनल में रिज़र्व डे नहीं रखा गया क्योंकि इससे टूर्नामेंट लम्बा हो जाता। रिज़र्व डे केवल फाइनल के लिए रखा गया है। खेल की शर्तों के बारे में सब टीमों को पता था और सभी टीमों ने शर्तों पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हस्ताक्षर किए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ख़राब रही और उसके तीन विकेट 24 रन तक गिर गए। लिजेल ली ने दस गेंदों में दस रन और कप्तान डेन वान निकर्क ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए। मिग्नॉन डू प्रेज खाता खोले बिना आउट हुई।
सुन लुस और लौरा वॉलवार्ट ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मेगन शट ने लेकिन जैसे ही लुस को आउट किया दक्षिण अफ्रीका की पारी पर ब्रेक लग गया। क्लो ट्रायन एक रन बनाकर पांचवे विकेट के रूप में 79 के स्कोर पर आउट हुईं।
दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन ट्रायन का विकेट पहली गेंद पर गिर गया। वॉलवार्ट ने दूसरी गेंद पर चौका मारा और तीसरी गेंद पर दो रन लिए जबकि चौथी गेंद पर उन्हें एक रन मिला। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के हाथों से बाजी निकल गई।
क्लर्क ने पांचवी गेंद पर चौका मारा और आखिरी गेंद पर दो रन लिए। दक्षिण अफ्रीका एक समय समय बारिश के कारण फ़ाइनल में जाता दिखाई दे रहा था लेकिन अंत में वह संशोधित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेनिंग ने मैच के बाद कहा कि सब कुछ बहुत तनावपूर्ण था। आखिरी ओवर में लग रहा था कि कुछ भी हो जाएगा लेकिन हमें ख़ुशी है कि हम अब फ़ाइनल में पहुंच चुके है और कल हम मेलबोर्न के लिए रवाना होंगे जहां भारत के साथ फाइनल खेला जाएगा।