दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम पर यहां गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 चरण के मैच में धीमे ओवर रेट के लिए 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमीरात आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के डेविड बून ने वेस्ट इंडीज की ओर से तय समय सीमा के अनुसार निर्धारित ओवरों में से एक ओवर कम फेंके जाने के बाद टीम पर यह जुर्माना लगाया है।
खिलाड़ियों और उनके व्यक्तिगत सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22, जो धीमे ओवर रेट उल्लंघन से संबंधित है, के अनुसार अगर कोई टीम आवंटित समय में पूरे ओवर फेंकने में विफल रहती है तो खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
इस मामले में चूंकि वेस्ट इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने धीमे ओवर रेट की बात और जुर्माना स्वीकार किया है, इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई नहीं हुई है।